मिशन शक्ति फेज 05 के तहत ही जनपद में “ एक युद्ध नशे के विरुद्ध , नशा विरोधी जनजागरुकता अभियान के तहत किया गया छात्र / छात्राओं को जागरुक ।
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान क्रम में आज को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में छात्र / छात्राओं / शिक्षकाओं को मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु किया जा रहा है जागरुक इसी क्रम में थाना नसीरपुर के ग्राम हरगनपुर में, थाना नगला खंगर के ग्राम नगला गुलाल में, थाना दक्षिण के माहत्मा गांधी इंटर कॉलेज में, थाना रजावली के इंडिया कान्वेंट स्कूल नगला बीच, थाना खैरगढ़ के ग्राम दरिगपुर में, थाना सिरसागंज के रामसरण विद्या निकेतन में, थाना लाइनपार के सन्तनगर में , थाना मक्खनपुर ग्राम किरथरा में, थाना पचोखरा के ग्राम सिकरारी में, थाना रामगढ़ के ऐकरा कान्वेंट स्कूल कशमीरी गेट, थाना मटसेना के ग्राम विजयपुरा में, थाना जसराना के पाढ़म में, थाना एका के ग्राम उदय इंटर कॉलेज में, थाना बसईमो0पुर के ग्राम बसई में, थाना नगला सिंघी के प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर में, थाना उत्तर के पानसाहेय प्राइमरी स्कूल में, रसूलपुर के कमलादेवी इंटर कॉलेज में, थाना नारखी के ग्राम न्यायवास में, थाना टूण्डला के एफएच मेडिकल कॉलेज आदि में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत जागरुक किया गया ।
विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरः-
o पुलिस -112
o फायर – 101
o एम्बुलेंस – 102/108
o महिला सहायता – 1090