इन्डियन एसोसियेशन ऑफ क्लीनिकल मेडीसिन (IACM) के आगरा चैप्टर द्वारा दिनांक 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को होटल होलीडे -इन में नवगठित यू. पी. चैप्टर व सेन्ट्रल जोन का अधिष्ठापन समारोह व कॉन्फ्रेन्स आयोजित की जा रही है। कॉन्फ्रेन्स में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि से लगभग 200 फिजिशियन भाग लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में विख्यात चिकित्सक डॉ. अनिल अरोड़ा (दिल्ली), डॉ. डी. के. अग्रवाल (दिल्ली), ‘पदमश्री’ डॉ. डी. के. हाजरा (आगरा), डॉ. सूर्यकान्त (लखनऊ), डॉ. बी. बी. रेवाड़ी (दिल्ली), डॉ. विकास लुम्बा (लुधियाना), डॉ. पी. सी. मनोरिया (भोपाल), डॉ. दीप्ति गोथी (दिल्ली), डॉ. सुमित चन्द्रा ( इंग्लेण्ड), डॉ. डी. जी. जैन (दिल्ली) आदि डायबिटीज, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रो एवं कार्डियक डिसीज, संक्रामक बीमारियों पर व्याख्यान देगें।
कॉन्फ्रेन्स में चिकित्सकों द्वारा अपने क्लीनिकल ज्ञान को अधिक महत्व देकर मरीज के लक्षणों एवं शारीरिक जाँच द्वारा निदान करने व महंगी जाँचो के यधोचित उपयोग पर विचार किया जायेगा जिससे उपचार अत्यधिक महंगा न हो। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर बीमारियों के निदान व उपचार हेतु एकरूपता लाने हेतु सहमति भी बनाने के प्रयास किये जायेंगे। इस कॉन्फ्रेन्स से उत्तर प्रदेश मेडीकल काउंसिल द्वारा डेलीगेट्स को 3 क्रेडिट आवर्स प्रदान किये गये हैं। प्रेस कॉन्फ्रेन्स में आयोजन अध्यक्ष डॉ. सुभाष चन्द्रा, डॉ. डी. पी. अग्रवाल, डॉ. प्रशान्त प्रकाश, डॉ. वाई. बी. अग्रवाल, डॉ. सुरेश कुशवाहा, डॉ. सी. आर. रावत, डॉ. सुनील बंसील, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. अरविन्द यादव एवं डॉ. राजीव उपाध्याय आदि उपस्थित रहें ।