प्रयागराज। सी ए वी इंटर कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह 28 नवंबर 2024 को प्रारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में रेस,जम्प,कूद की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वार्षिक खेल कूद का उद्घाटन माननीय आर एन विश्वकर्मा ,संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज, के कर कमलों द्वारा किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक पी टी का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि, आर एन विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और मन लगाकर पढ़ने तथा खेलने का सुझाव दिया।उद्घाटन समारोह के अवसर पर विशिष्ट अतिथि,श्याम कृष्ण अग्रवाल, अवकाश प्राप्त अधिशासी अभियंता भी उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य ,मेजर के के प्रसाद ने मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया ।जबकि शरद राय एवं रवि शंकर ने मुख्य अतिथि को बैच और कैप पहनाकर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के के प्रसाद ,उप प्रधानाचार्य, दिनेश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता शरद राय को भी बुके और बैच लगाया।विद्यालय के प्रधानाचार्य के के प्रसाद ने अपने उद्बोधन द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का वार्षिक खेल कूद समारोह एवं विद्यालय में स्वागत किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने विद्यालय के स्पोर्ट्स झंडे को चढ़ाया उसके पश्चात रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों /छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास किया गया! विद्यालय के छात्र साहिल कुमार, ऋषभ मिश्रा ने छात्रों की ओर से शपथ ग्रहण किया।समारोह के अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अंडर 17 राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी शप्रखर तिवारी, कक्षा 10 को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया तिवारी अंडर 14 में भी राष्ट्रीय स्तर पर उप विजेता रहे।समारोह का संचालन डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा प्रतियोगिता के बारे में समस्त जानकारी दी जबकि धन्यवाद ज्ञापन शरद राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से डी पी सिंह,अनामिका मिश्रा, रिचा त्रिपाठी टीपी सिंह,रविंद्र प्रताप सिंह,राम राज,नरेश कुमार,लाल बहादुर यादव,नंद जी यादव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।