युवाओं को खेल मैदान आवंटन की मांग का संज्ञान ले प्रशासन : हरीबाबू शर्मा
ललितपुर। युवाओं को खेल मैदान आवंटन की मांग को लेकर विगत आठ दिनों से घण्टाघर मैदान पर चल रहे धरना प्रदर्शन किसी निर्णायक मोड पर पहुंचता नजर नहीं आ रहा है। लिहाजा अब विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने एक दिसम्बर से जिलाधिकारी आवास के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। आठवें दिन धरना प्रदर्शन पर मौजूद नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने कहा कि यह जनहित का मामला आज आठ दिन के बाबजूद जिला प्रशासन ने भी गंभीरता से नहीं लिया जनप्रतिनिधियों ने जनहित के मामले को संज्ञान में नहीं लिया, जिससे आगामी एक दिसंबर से जिलाधिकारी के आवास के धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर पार्षद मनमोहन चौबे, करन पाल, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शत्रुघन यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पवन परमार, भीकमसिंह यादव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, देवेंद्र, रमेश श्रीवास्तव, महेश शर्मा, अशोक कुमार स्वर्णकार, संजय कुमार, अशोक टोनी, प्रमोद चौबे, बॉबी राजा, पुष्पराज जैन, संकेत कुशवाहा, अभिनव जैन, अविरल जैन, हर्षित जैन, अभिषेक जैन, अनिल, कार्तिक राजा, बंटी वाजपेई, रवि यादव, राणाजी परमार, लकी सिंह, ब्रजेश पांडिया, धर्मेंद्र कुमार, शिवकुमार तिवारी, दीपक पाठक, विवेक यादव, अरविंद राय, सुभाष यादव आदि उपस्थित थे।