सावरकर विचार मंच, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में साकिल सवार बहादुर राम भक्र्त्ता का लक्ष्मणपुरी (लखनऊ) में स्वागत समारोह आयोजित किया गया यह साइकिल सवार बहादुर राम भक्त पुर्ण से च लखनऊ के रास्ते अयोध्या को राम मंदिर के दर्शन करने के लिए संकल्प यात्रा के साथ निकले हैं। अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री एल बैंकटेश्वर लू अपर मुख्य सचिव, परिवहन विभाग ने बताया कि 500 वर्षों की तपस्या के उपरांत बने भव्य राम मंदिर का दर्शन करने का सौभाग्य हमको मिल रहा है। हम सभी बड़े सौभाग्य शाली है जो हजारों साली की तपस्या के बाद और हजारों लोगों की कुर्बानियों के उपरात यह दिन देखने को मिल रहा है मैं पुणे से आए सभी बहादुर राम भक्तों का स्वागत और अभिनंदन करता है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया कि सावरकर जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए ऐसे जन आंदोलन और ऐसे बहादुर राम भक्तों को आगे आना बाहिए जो अपने पुरुषार्थ के बार पर युवा पीढी को संदेश देकर हिंदुत्व को जन-जन तक पहुंचाएंगे। आज सावरकर विचार मंच पर मैं सभी




बहादुर राम भक्तों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूँ। विशिष्ट अतिथि आचार्य पारस मणि शर्मा जी ने राम मंदिर आंदोलन को विस्तार से बताया।
अंत में सावरकर विचार मंच के संयोजक डॉ अजय दत शमी जी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया साथ ही साथ सावरकर जी के विचारों और मूल मंत्र को जीवन में आत्मसात करने के आहवान किया गया यह कार्यक्रम एसकेएसडी इंटर कॉलेज पेपर जिल कॉलोनी निशातगंज में आयोजित किया गया।
