ललितपुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ के निर्देशन में जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया एवं एमबीबीएस छात्र छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।




रैली का शुभारंभ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ मिनाक्षी सिंह एवं डा पवन सूद द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर किया गया। कार्यक्रम का संयोजन माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रोफेसर मधुरेंद्र सिंह राजपूत एवं सहायक आचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने किया। संचालन डा वी डी पाण्डेय ने किया तथा हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर श्री नंदलाल यादव का सहयोग रहा।रैली नवनिर्मित 300 बेड चिकित्सालय भवन से प्रारम्भ हो कर जिला महिला चिकित्सालय होती हुई पुरुष चिकित्सालय पहुंची तथा वहां से नवनिर्मित चिकित्सालय भवन पर आकर समाप्त हुई।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ मिनाक्षी सिंह ने विश्व एड्स दिवस की विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम के बारे में बताया तथा एच०आई०वी० से बचने के उपायों को विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि समय से दवाओं के द्वारा एकदम सामान्य जीवन व्यतीत किया जा सकता है।
मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ पवन सूद ने सभी मरीजों से दवाओं को समय पर लेने एवं दवा न छोड़ने की अपील की और कहा कि हिम्मत नहीं हारना चाहिए एड्स की दवा नियमित रूप से लेते रहें।
डा मधुरेंद सिंह राजपुत ने सभी मरीजों को अपनी बीमारी न छुपाने की सलाह दी। बुखार आने, वजन कम होने, ज्यादा दिन से खांसी आने, शरीर पर लाल चकत्ते आदि की शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श ले कर जांच कराने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में एम बी बी एस छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में पोस्टर प्रदर्शित किया गया जिसके निर्णायक मंडल में डा मिनाक्षी सिंह, डा मधुरेंद सिंह राजपुत तथा डा पवन सूद रहे। एम बी बी एस सत्र 2024 की स्वेता जायसवाल एवं उनकी टीम को प्रथम, लकी शर्मा एवं छाया कुमारी को द्वितीय तथा अनुष्का अग्रवाल एवं अपूर्वा गुप्ता को तृतीय पुरस्कार दिया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
प्रधानाचार्य डा प्रोफेसर द्विजेंद्र नाथ ने सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी को बधाई दी तथा पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को भी बधाई दी और कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर के अन्य विभाग की निकट भविष्य मे जनजागरुकता के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को एड्स के विषय में जागरूक किया तथा कहा कि आप भविष्य में एड्स से ग्रसित मरीजों का इलाज बिना किसी भेद भाव के करें तथा साथ ही एड्स के संक्रमण से अपने को बचाते हुए सभी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पी पी ई) का प्रयोग करते हुए सावधानी रखते हुए बेहतर इलाज करे। इस अवसर पर डा वी डी पाण्डेय, डा योगेंद्र सिंह, डा रचित जैन, संकाय सदस्य, सीनियर एवं जुनियर रेजिडेंट चिकित्सक, कर्मचारी गण तथा एम बी बी एस के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
