नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दौरा करेंगे। इसके दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दोनों राज्यों में 10,842 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी बीते दिन कर्नाटक, तमिलनाडु के दौरे पर थे। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार विशाखापत्तनम जा रहे हैं।
पीएम मोदी आंध्र यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक रामागुंडम के बाद पीएम मोदी कोठागुडेम और सुट्टापल्ली के बीच नई बिछाई गई 54 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। हैदराबाद रवाना होने से पहले पीएम मोदी आंध्र यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज में लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी और उनके कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे।
इन परियोजनाओं को शुरू करेंगे पीएम मोदी
-पीएम मोदी आज विशाखापत्तनम-रायपुर ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर (3,778 करोड़ रुपये) का शुभारंभ करेंगे।
-ओएनजीसी क्षेत्र विकास परियोजना की भी आज शुरुआत होगी, जिसमें 2,917 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
-2,658 करोड़ रुपये की लागत से श्रीकाकुलम से अंगुल तक GAIL पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी।
-शीला नगर और कॉन्वेंट जंक्शन के बीच सड़क का चौड़ीकरण, 566 करोड़ रुपये का खर्च।
– 460 करोड़ रुपये रेलवे पुनर्विकास परियोजनाओं के लिए दिए जाएंगे।
-इचापुरम और परलाखेमुंडी (211 करोड़ रुपये) के बीच सड़क विस्तार और 152 करोड़ रुपये के फिशिंग आर्बर का आधुनिकीकरण होगा।