ब्योरो
जनपद जौनपुर थाना खुटहन के पिलकिछा गांव के खोभरियां मजरे में, रविवार की रात घर के बरामदे को कोने में बने कमरे में सो रहे युवक पर अज्ञात हमलावरों ने गड़ासी से जानलेवा हमला कर दिया। शोरगुल सुन स्वजनों के ललकारने पर हमलावर बाउंड्रीवॉल फांद कर भाग गए। सिर में गंभीर चोटें आने से बेहोश युवक का उपचार बीएचयू में चल रहा है। चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।




गांव निवासी सुनील कुमार यादव पिलकिछा बाजार के तिराहे पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाते है। रविवार की शाम वह नित्य की तरह दुकान बंद करने के बाद घर आकर भोजन के बाद बरामदे में बने कमरे में सोने चले गए। आधी रात को वह कमरे का दरवाजा पीटते हुए शोर मचाने लगे। शोरगुल सुन स्वजन घर के मुख्य दरवाजे पर लगे चैनल का ताला खोल बाहर आये तो सुनील के सिर से खून की धारा बहते देख भयभीत हो गए। घायल सुनील अज्ञात हमलावरों द्वारा गड़ासी से सिर पर वार किए जाने की बात कहते हुए बेहोश हो गया। इसकी सूचना गांव निवासी व ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव को दी गई। वह भी मौके पर पहुंच आनन फानन में घायल को अपनी गाड़ी में लाद सीएससी पहुंच गए। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उन्हें बीएचयू ले जाने की सलाह दिया। ग्रामीणों ने बारीकी के साथ आस पास तलाश किया। लेकिन हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल सका। बगल विद्युत खंभे से घायल के घर तक गया विद्युत केबल कटा हुआ मिला। कयास लगाए जा रहे हैं कि घटना को अंजाम देने से पूर्व हमलावरों ने पहले बिजली का कनेक्शन काटा होगा।उसके बाद हमला कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से लकड़ी का बेंट लगी हुई गड़ासी बरामद किया है। थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी घटना के संदर्भ में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
