*गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन*
चित्रकूट जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत अकबरपुर में संपन्न हुआ। जन चौपाल में लगे आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग, मिशन शक्ति, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, जल जीवन मिशन एवं राजस्व कार्यो से संबंधित लगे स्टाल का जिला अधिकारी ने अवलोकन किया एवं निर्देशित किया कि जो भी लाभार्थी आते हैं उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए। ग्राम चौपाल में सभी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित सरकार की योजनाओं को विस्तृत बताया गया।
जिलाधिकारी ने ग्राम चौपाल में उपस्थित सभी ग्राम वासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आप लोगों के सुविधा के लिए जन चौपाल ब्लॉक वाइज तहसील वाइज लगाया जा रहा है यहां पर सभी अधिकारी उपस्थित रहते हैं कोई भी समस्या हो तो तत्काल लगे स्टाल पर बताएं एवं उसका निस्तारण समबन्धित अधिकारी कराएंगे । उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में विभिन्न योजनाएं संचालित है जिसका लाभ आप सभी लोगों को मिले यह सरकार की मंशा है। जिलाधिकारी ने कहा की जन





