” गंगा किनारे ” सनातन गर्व मां गंगा की सेवा के लिए सम्मानित होना हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है । हम सभी के मार्गदर्शक, वरिष्ठ पत्रकार TV9 भारतवर्ष के मैनेजिंग डायरेक्टर आदरणीय श्री हेमंत शर्मा जी, आदरणीय डॉ दया शंकर मिश्रा ( दयालु) जी माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार और सम्मानित पद्मश्री विभूषित श्री कैलाश खेर जी, गंगा टास्क फोर्स सर्किल ऑफिसर श्री सौरभ जी का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ । वाराणसी के अलौकिक दिव्य नमो घाट पर हुए सांस्कृतिक आयोजन को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार, हीरो , हमाज मीडिया, विमल इलायची एवं अन्य प्रसिद्ध संस्थाओं ने मिलकर बखूबी साकार किया। आयोजन का उद्देश्य मां गंगा और उनकी सहायक नदियों के निर्मलीकरण एवं जल संरक्षण अभियान से सभी को जोड़कर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता के आंदोलन को अग्रणी रखते हुए आरोग्य भारत के सपने को साकार करना है ।




राजेश शुक्ला गंगा सेवक
संयोजक नमामि गंगे काशी क्षेत्र/ सहसंयोजक गंगा विचार मंच काशी प्रांत , स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नगर निगम वाराणसी !
