अलीराजपुर, 7 दिसंबर 2024: राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष), सेजगांव, जिला अलीराजपुर ने आयुष ग्राम योजना के तहत नानपुर में एक दिवसीय आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर जिला आयुष अधिकारी डॉ. नयन सिंह वास्केल के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।




शिविर में कुल 153 लाभार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में डॉ. वेरसिंह बघेल, डॉ. धनसिंह खरत, और डॉ. हितेश सोलंकी समेत अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में विशेष रूप से वात रोग, जोड़ो का दर्द, कमर दर्द, गठिया, एसिडिटी, साइटिका, पाचन विकार आदि बीमारियों का निशुल्क उपचार किया गया।
निशुल्क जांच सुविधाएं:
शिविर के दौरान लाभार्थियों को रक्तचाप (बीपी), शुगर, और हिमोग्लोबिन जैसी महत्वपूर्ण जांचें भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं।
प्रकृति परीक्षण और जागरूकता:
माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आयुष मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत लाभार्थियों को प्रकृति परीक्षण (प्राकृतिक शारीरिक व मानसिक गुणों का विश्लेषण) की जानकारी दी गई और उनका परीक्षण किया गया। परीक्षण के पश्चात चिकित्सको ने लाभार्थियों को उनकी प्रकृति के अनुसार उचित आहार-विहार, ऋतुचर्या (मौसम के अनुरूप दिनचर्या), और दिनचर्या (दैनिक जीवनशैली) के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इस सफल आयोजन के लिए जिला आयुष विभाग और समर्पित चिकित्सा टीम का विशेष योगदान रहा। शिविर में जनमानस को आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों और प्राकृतिक उपचार के महत्व से अवगत कराया गया।
