हमीरपुर ब्यूरो :–
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद इकाई राठ तथा हिंदू युवा संगठन के सदस्यों ने बिजली विभाग सहित अन्य विभागों में फैले भ्रटाचार पर रोकथाम के लिये प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देते हुये भ्रट अधिकारियों पर कार्यवाही कराने की मांग की।
हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष ब्रजेश खरे ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ द्वारा उपभोक्ताओं से हर काम में घूस मांगी जाती है। जिससे आमजन खासा परेशान है। जिसको लेकर आज पूर्व फौजियों ने अपने संगठन के साथ हिंदू युवा संगठन का सहयोग करते हुये विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों में फैले भ्रटाचार को समाप्त करने के लिये प्रदर्शन करते हुये सामूहिक रूप से क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी, एसडीएम अभिमन्यु कुमार को ज्ञापन सौंप कर न्याय की मांग की है। वहीं घूसखोरी का विरोध करने पर पूर्व सैनिक महेश यादव को विद्युत विभाग से हटाने का लेटर भी जारी कर दिया गया है।
इस दौरान पूर्व सैनिकों में उदय प्रताप सिंह, जोगिंदर सिंह, जानकी प्रसाद यादव, जागेश्वर प्रसाद, सदानंद खरे, उदेश कुमार, सुनील बाबू तोमर, द्रकपाल जी बृजेश कुमार द्विवेदी, शिव वरदानी, शिवा सिंह, रणविजय सिंह, राम प्रताप सिंह चौहान, भगवान सिंह, अखिलेश सिंह, संतोष सिंह राजपूत, गजेंद्र सिंह ,समीम खान ,संतोष सिंह, अमरचंद पाल, अखिलेश मिश्रा व हिंदू युवा संगठन के पवन कुमार, राम सिंह, रामजी अड़जरिया, अरुण सोनी, अरुण अग्रवाल, शशिकांत,संगठन के नगर अध्यक्ष रामओतार साहू , नीरज मिश्रा , अतुल कुमार, राजू, हल्के महाराज, उपेंद्र, महेंद् सोनी आदि मौजूद रहे।