लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं बदमाश




पुलिस के मुताबिक थाना शमशाबाद पुलिस को सोमवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली की धीमश्री पुलिस चौकी क्षेत्र में भनपुरा बाईपास पर दो बदमाश कहीं जाने की फिराक में हैं, यह दोनों बदमाश महिला से पर्स लूट सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं।
पुलिस की घेराबंदी करते ही फायरिंग, साथी भी दबोचा
पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दिलीप उर्फ बांदा पुत्र उदल सिंह निवासी डौकी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी बंटी कुशवाह को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दस लाख के लूटे गए गहने भी बरामद हुए हैं।
