गांव अलीनगर खुर्द में पार्षद द्रौपदी रावत ने सीसी सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया इस अवसर पर पार्षद पति मनोज कुमार रावत ने उपस्थित हो पूजन कर नारियल अक्षत और फूल माला अर्पित कर इस कार्य का शुभारंभ किया ।जैसा की सर्वविदित है ग्राम अलीनगर खुर्द में आम लोगों की काफी दिनों से गड्ढे युक्त टूटी-फूटी इस रोड के निर्माण की मांग थी। संतोष साहू के मकान से लेकर राजकुमार के घर के पास की टूटे हुए रास्ते से निकलने को गांव वाले मजबूर थेतो वहीं इन घरों के बाहर अक्सर पानी भर जाता था जो की निकासी और नाली न होने के कारण अक्सर गंदगी तथा मच्छरों के अंबार का कारण बनता। बरसात के दिनों में लोगों को निकलने में काफी दिक्कत होती थी।पार्षद द्रौपदी रावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही इस रास्ते का प्रबलित सीमेंट कंक्रीट रोड (आर सी सी)पूर्ण निर्माण और नाली का निर्माण करने का शुभारंभ किया। शिलान्यास हेतु ग्राम अलीनगर खुर्द में पार्षद पति मनोज कुमार रावत ,भाजपा मंडल महामंत्री ललित कुमार रावत ,भाजपा वार्ड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ,भाजपा बूथ अध्यक्ष संजय लोधी तथा सुरेश रावत, विकास रावत ,दयाल लोधी ,अजय कुमार , ग्राम अली नगर खुर्द के विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका रीना त्रिपाठी, नसीम सेहर,शिक्षा मित्र सतीश कुमार सहित गांव के वरिष्ठ लोगआम जन व बहुत सी महिलाएं उपस्थित रही।




