डीआईओएस,बांदा एवं कालेज प्रबंधक की गरिमामयी उपस्थिति।
ब्यूरो बांदा




बांदा -आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में संचालित एनसीसी इकाई के कैडेट्स द्वारा कैंप के दौरान किए गए अच्छे प्रदर्शन के लिए कैंप से वापस आने के बाद विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कैंप के दौरान अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय के एनसीसी कैडेट को अतिथियों ने मेडल पहनकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया और एनसीसी कैडेट्स का उत्साह वर्धन किया।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक रानी चंद्रप्रभा डिग्री कॉलेज खागा जनपद फतेहपुर में संपन्न हुआ यह कैंप कमांडेंट कर्नल बृजेश पठानिया साहब एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल योगेंद्र साहब की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें एनसीसी कैडेट्स के लिए रहने के लिए एवं खाने के लिए उत्तम व्यवस्था रही कैंप के दौरान शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण ड्रिल का प्रशिक्षण मैप रीडिंग हथियार प्रशिक्षण फायरिंग तथा मिलजुलकर साथ रहने के लिए प्रशिक्षित किया गया इसी दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे कल्चरल ड्रिल फायरिंग लाइन एरिया आदि कराए गए जिसमें लाइन एरिया कंपटीशन में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा के एनसीसी कैडेट प्रथम रहे कैंप से वापस आने के बाद एनसीसी कैडेट के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजयपाल सिंह प्रबंधक प्रशांत शर्मा प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रमेश चंद चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद लेफ्टिनेंट राम प्रसाद सूबेदार बिन बहादुर गुरु हवलदार राम हरि सिंह आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन के ऑफिसर मंगल प्रसाद ने किया।
