लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर- क्यू स्थित मॉडल शॉप पे साथ में शराब पीने के दौरान हिमांशु नामक युवक ने जानकीपुरम के आर्यन कुमार पर गोली चलाई।। राहगीरों की मदद से हिमांशु ने ही पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया और फरार निकला घायल को पुलिस ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया
सूत्रों से यह भी पता चला है आरोपी हिमांशु हाल ही में अवैध असलहों का व्यापार शुरू किया था, बीयर पीते समय असलहे की लेनदेन की बात होने की अनबन के बाद मनबढ़े हिमांशु ने नशे में आके गोली चला दी।।