

19 दिसंबर की शाम लगभग 7:15 पर पीड़ित अर्जुन वाल्मीकि जो इंदिरा नगर थाने के अंतर्गत क्षेत्र में रहता है अपने निजी कार्य से फ्रेंड्स मेडिकल स्टोर पर सामान लेने जा रहा था तभी वहां पर मौजूद हिमांशु ठाकुर,युवराज तिवारी पीड़ित के मित्र फुरकान और फरमान को बुरी तरह पीट रहे थे
पीड़ित अर्जुन वाल्मीकि ने जब बीच बचाव किया तभी हिमांशु ठाकुर ने उससे उसका नाम पूछा जैसे ही अर्जुन वाल्मीकि ने अपना पूरा नाम बताया हिमांशु ठाकुर,युवराज तिवारी द्वारा पीड़ित को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों से बेइज्जत किया गया जमादार,चमार बोलते हुए अर्जुन को मारा पीटा गया।।



इंदिरा नगर थाने की पुलिस द्वारा एक तरफा कार्यवाही की जा रही है,पीड़ित अर्जुन वाल्मीकि की तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं कर रही।।
उल्टा आरोपी हिमांशु ठाकुर और युवराज तिवारी की हितेषी बनी हुई इंदिरा नगर थाने की पुलिस ।।
