दैनिक चर्चा आज की




अमरोहा जनपद के नौगावां सादात में अवैध संचालित क्लीनिको के खिलाफ नोडल अधिकारी ने शनिवार को मोहल्ला सुल्तान नगर में छापा मारा और निरीक्षण के दौरान संचालक अरकान आलम और कर्मचारी मौके पर प्रेक्टिस करते पाए वहीं हंगामे के बीच संचालक के दस्तावेज न दिखाने पर नोडल अधिकारी शरद कुमार ने क्लीनिक को सील कर दिया इसके बाद नोडल अधिकारी ने मंडी धनौरा तिगरी रोड पर संचालित साक्षी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर संचालक सूरज अदम मौके से फरार हो गया नोडल अधिकारी ने अस्पताल की ओटी को सील करते हुए संचालक को नोटिस जारी किया और नोडल अधिकारी ने बताया कि नौगांव सादात कस्बे के सरकार मार्केट में संचालित एम पैथोलॉजी लैब पर पहले भी कार्यवाही की गई थी शनिवार को संचालक अपशाद के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है
