हमीरपुर ब्यूरो-
जलालपुर थाना क्षेत्र के हरसुंडी गांव मे हाई टेंसन लाइट का तार टूटने से उसके नीचे चारा खा रही दो भैंस चपेट मे आ गई जिससे मोके पर दर्दनाक मौत हो गई। सरीला तहसील के हरसुंडी गांव निवासी रामलखन ने बताया की रोज के भांति अपनी भैंस चराने रविवार को सडक किनारे जा रहा था। उसी के ऊपर निकली हाई टेंसन लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिसमे दो भेंसे चपेट मे आ गई और मोके पर दोनों भैसों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की माने तो ममना पावर हाउस से आई लाइन पूरी तरह जर्ज़र है साथ हीं जगह जगह लाइन दिन टूटती रहती है। वही गांव निवासी दीपू ने बताया की एल्यूमिनियम तार की जगह सेफ्टी तार का सिंगल लोह के तार से ग्यारह हजार लाइट की सप्लाई हरसुंडी, रिरुवा गांव मे की जाती है। जिससे रविवार दोपहर को लाइन टूटकर भेंसो की मौत का कारण बन गई। रामलखन ने बताया की भैसों का दूध बेचकर बच्चों की पढ़ाई और घर का गुजर बसर चलता था। भैंस की मौत से एक लाँख पचास हजार का नुकसान हो गया। पीड़ित के पास 1 बीघा मात्र क़ृषि योग्य खेती है। पीड़ित ने थाना जाकर तहरीर दे कार्यवाही की मांग की। ज़ब इस सम्बन्ध मे जेई रविकांत से बात करनी चाही तो उनका मोबाईल बंद था।




