शिकायती प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर जनपद फतेहपुर कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत शहजादीपुर गांव की रहने वाली शांति देवी पत्नी ओम प्रकाश ने आज 23 दिसंबर को मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनके गांव के रहने वाले होशियार,ननका, तन्नू पुत्रगण रामखेलावन व रिंकी पत्नी होशियार तथा रिंकी की सास व देवरानी एक सार्वजनिक रास्ता बंद किए थे।जहां पंचायत मित्र ने रास्ते को खुलवा दिया था जिस पर पीड़ित महिला एवं उसके परिवार वालों का कोई हस्तक्षेप नहीं था किन्तु उक्त दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर पीड़ित महिला व उसके परिवार वालों को गाली गलौज करने लगे तथा मारने की नियत से लाठी डंडा लेकर घर से बाहर निकल आए और जान से मारने की धमकी देने लगे तथा ऊपर तक पहुंच होने के कारण कोई कार्यवाही न होने की बात करने लगे, वहीं पीड़ित महिला के लगातार मना करने के बावजूद भी वे लोग नहीं माने। जिस पर पीड़ित महिला अपने पति के साथ स्थानीय चौकी जोनिहा गई तो पीड़ित महिला ने बताया कि पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की बल्कि पीड़ित महिला के पति का चालान कर दिया जब वह अपनी जमानत करवाकर घर पहुंचा तो दबंगों ने पुनः गाली गलौज करने लगे जहां पीड़ित महिला दूसरे दिन अपने पति व बहन के साथ कोतवाली बिंदकी गई तो वहां से भी पुलिस ने पीड़ित महिला व उसकी बहन संतोष कुमारी का चालान कर दिया।पीड़ित महिला का कहना था कि पुलिस के द्वारा उनकी एक भी बात नहीं सुनी गई बल्कि उल्टा उनके पक्ष के लोगों का ही चालान कर दिया गया है। वहीं पीड़ित महिला व उसका परिवार उक्त दबंगों के दबंगई के कारण काफी डरा व सहमा हुआ है।पीड़ित महिला ने मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिकायती पत्र भेजकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है वहीं पीड़ित महिला ने कहा कि अगर उसके या उसके परिवार के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार उक्त दबंग लोग ही होंगे।।
