ब्यूरो बांदा




बांदा -आज दिनाँक 25/12/2024 को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की महिला टीम की अध्यक्ष श्रीमती तबस्सुम फ़ात्मा की अध्यक्षता में महिला टीम की महिला सोशल मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में डॉ0 मनोज कुमार सर्जन,डॉ0 विनीत सचान ई एमओ,के विशेष सहयोग से महिला टीम के सहयोग से महिला जिला चिकित्सालय की उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0श्रीमती चारु जी की उपस्थिति में क्रिसमस दिवस पर कु0 अनम खान सेंटा क्लॉज़ और महिला टीम के द्वारा महिला जिला चिकित्सालय बाँदा के मरीजों और तीमारदारों को फल,बिस्किट, खिलौने, गुब्बारे आदि का वितरण किया गया।इसके साथ ही महिला टीम की उपाध्यक्ष श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा और श्रीमती रेणुका गुप्ता के द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।उक्त फल,बिस्किट,खिलौने, गुब्बारे आदि पाकर मरीज़ों और उनके तीमारदारों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा।उक्त फल वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों,सदस्यों ने मरीज़ों और उनके तीमारदारों को सेवा प्रदान की।
रिज़वान अली अध्यक्ष,मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष,सुनील सक्सेना संगठन मंत्री,अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी, रिया खान महिला महामंत्री, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री,फरज़ाना बेग़म, फूलकली,सबीहा नूरानी, शहाना खान,श्रेया शिवहरे,कहकशाँ,महेन्द्र पाल,अलीमुददीन सदस्यआदि।
