प्रशासन की पहल पर व्यापार मंडल खागा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र गुप्त द्वारा अपने प्रतिष्ठान में लगवाया गया सी सी टी वी कैमरा!




चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर खागा दिन – मंगलवार को खागा नगर के प्रमुख चौराहे चौक में प्रशासन की पहल पर व्यापार मंडल(कंछल गुट )खागा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र गुप्त द्वारा अपने प्रतिष्ठान फैशन बिहार में सी सी टी वी कैमरे लगवाए गए,जिसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने किया, उद्घाटन करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि लगवाए गए कैमरे सबसे अच्छे क्वालिटी के साथ साथ चौराहे के दोनों ओर भी कवर करते हैं, सुरक्षा की दृष्टि से चौक चौराहे पर यह कैमरे अति आवश्यक थे,प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने कहा कि यह बहुत ही सुंदर कार्य है,पुलिस के काम को आसान बनाने में जो यह योगदान दिया गया है,इसके लिए हम आप सभी के आभारी हैं।इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल हमेशा ही प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है,मै अपने खागा व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र गुप्त जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने प्रशासन के आग्रह को स्वीकार करते हुए जो एक जागरूक प्रहरी का कार्य किया वह वाकई में काबिलेतारिफ है,इससे चौराहे पर होने वाली घटनाओं का खुलासा करने में,उनको पकड़ने वा पहचानने में ये सी सी टी वी कैमरे बहुत मदद करेंगे,और यहां पर कैमरे लगने से अराजकतत्वों में अब भय का माहौल रहेगा,और घटनाओं में कमी आएगी,उन्होंने कहा कि इसके पहले भी हमारे व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी द्वारा बाईपास चौराहे पर सी सी टी वी कैमरे लगवाए गए थे,जहां पर अब घटनाओं में कमी भी आई है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही और भी महत्वपूर्ण स्थानों में हम और भी सी सी टी वी कैमरे लगवाने का प्रयास करेंगे।
