चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर जनपद पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बकेवर पुलिस द्वारा दिनांक 23.12.2024 को ग्राम देवमई से अभियुक्त विकास मिश्रा उर्फ राजन पुत्र महेश मिश्रा उम्र करीब वर्ष 22 निवासी ग्राम भटपुरवा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर को 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 177/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।
