बलिया: यूपी के बलिया जिले में नाबालिग के साथ गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही जिस टेंपो में घटना को अंजाम दिया गया था उसको भी बरामद कर लिया गया है. जिले के दुबहड़ थाना इलाके में चलती गाड़ी में नाबालिग से गैंग की घटना सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आनन फानन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि बांसडीह रोड थाना इलाके की रहने वाली नाबालिक बच्ची अपने घर से किसी बात को लेकर नाराज होकर निकाल ली थी. रास्ते में टेंपो वाहन में बैठ कर कहीं जा रही थी. तभी दो युवक ने बच्ची को साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौके का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. आरोपियों को घटना में इस्तेमाल वाहन के साथ गिरफ्तार कर जेल भे दिया.