महाकुंभ की विशाल, सुंदर और भव्य तैयारियों को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की।




ब्यूरो बांदा
बांदा- आज 29 दिसंबर 2024 महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी बूथों में बड़े ही उत्साह और उत्सुकता के साथ सुना गया।
जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने अपने आवास में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। श्री निषाद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ होने वाले महाकुंभ की विशाल, सुंदर और भव्य तैयारियों को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने “महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश। गंगा की अविरल धारा, न बंटे समाज हमारा” का नारा दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है। कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है । इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परम्पराएँ, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है। कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है, कोई बड़ा नहीं होता है, कोई छोटा नहीं होता है। अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी होता है। इस बार का महाकुंभ भी एकता के महाकुंभ के मंत्र को सशक्त करेगा। मैं आप सबसे कहूँगा, जब हम कुंभ में शामिल हों, तो एकता के इस संकल्प को अपने साथ लेकर वापस आयें। हम समाज में विभाजन और विद्वेष के भाव को नष्ट करने का संकल्प भी लें। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के बांदा स्थित आवास में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह तथा सहकारिता प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आशुतोष तिवारी ने मन की बात कार्यक्रम को सुना। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बस्तर ओलंपिक की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल एक खेल आयोजन नहीं है I यह एक ऐसा मंच है जहां विकास और खेल का संगम हो रहा है I जहां हमारे युवा अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं और एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं I उन्होंने अपने क्षेत्र में ऐसे खेल आयोजनों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।खेलेगा भारत – जीतेगा भारत के साथ अपने क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं की कहानियां साझा करें।स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर दें। पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने अपने आवास में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। जगराम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारतीय फिल्म जगत की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में हम फिल्म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं। इन विभूतियों ने भारतीय सिनेमा को विश्व-स्तर पर पहचान दिलाई। राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया। रफ़ी साहब की आवाज में वो जादू था जो हर दिल को छू लेता था।अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू ने तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बखूबी प्रस्तुत किया। तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नई दृष्टि दी। उनकी फिल्मों में सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय एकता का संदेश रहता था। तिंदवारी मंडल के बूथ नम्बर 209 में हर बार की तरह इस बार भी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने पीएम मोदी के मन की बात एपीसोड को उत्सुकता के साथ सुना। द्विवेदी ने बताया कि मन की बात के नए अंक में पीएम मोदी ने संविधान की 75वीं वर्षगांठ और प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों सहित भारत की उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने बस्तर ओलंपिक की सफलता की सराहना की और मलेरिया उन्मूलन तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर के इलाज में हुई प्रगति जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने ओड़िशा के कालाहांडी में कृषि क्षेत्र में हुए सकारात्मक बदलाव की भी प्रशंसा की। मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक राजेश सेन, पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा तथा डॉ धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने अपने अपने आवास में कार्यक्रम को सुना जबकि जिला मंत्री पंकज रैकवार ने बांदा दक्षिणी मंडल के बूथ नम्बर 124 में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
