G20 समिट के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक दूसरे को गले लगाया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो रही है। इस दौरान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी बातचीत होने की संभावना है।
इसके पहले पीएम मोदी समेत G20 में शामिल सभी नेता बाली के मैंग्रूव फॉरेस पहुंचे। इस दौरान G20 लीडर्स मैंग्रव फॉरेस्ट में जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद करने वाले पौधे लगाए। क्लाइमेट चेंच यानी जलवायु परिवर्तन हाल के समय में बहुत ही गंभीर मुद्दा बनकर उभरा है। 2022 में इंग्लैंड और पूरे यूरोप में लोग गर्मी से बेहाल रहे। पाकिस्तान में भारी बारिश से बाढ़ आ गई। भारत में पहले हीटवेव से फसलों को नुकसान हुआ। अमेरिका में भी भीषण गर्मी से जंगलों में आग लगी गई, दूसरी तरफ बारिश से बाढ़ आ गई। माना जा रहा है इस सबके पीछे जलवायु परिवर्तन ही है।
G20 लीडर्स का मैंग्रूव फॉरेस्ट दौरा अहम
हाल ही में
भारत ने ग्लोबल मैंग्रूव अलायंस में शामिल होने की घोषणा की थी। ये अलायंस
इंडोनेशिया और UAE ने बनाया है। मैंग्रोव तटीय जंगल हैं जो साइक्लोन और
स्टॉर्म के प्रभावों को कम करते हैं। इसके अलावा ये ज्यादा कार्बन एमिशन को
एबजॉर्ब करते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए G20 लीडर्स ने यहां
पौधा लगाए हैं।
ब्रिटिश PM सुनक से मिलेंगे मोदी
मैंग्रूव फॉरेस की
विजिट के बाद पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बैठक
करेंगे। ब्रिटिश PM सुनक से दोनों देशों के बीच होने वाले फ्री ट्रेड
एग्रीमेंट (FTA) को लेकर बातचीत करेंगे। इस मुलाकात में बाइलैटरल रिलेशन्स
को लेकर तय रोडमैप 2030 पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।