आज पुनः भिड़ेगी डॉ एचपी सिंह क्रिकेट अकादमी राबर्ट्सगंज से.
सर्वाधिक 76 रनों की अर्धशकीय पारी खेलने वाले रांची के आदर्श बने मैन आफ़ द मैच.
सोनभद्र.
सोनभद्र जिले के दुद्धी स्थित क्रीड़ांगन पर चहुँ ओर 4 छक्का व 11 दर्शनीय स्ट्रोक लगाने वाले रांची के खिलाड़ी आदर्श 76 रन की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत रांची ने बलिया को 50 रनों के अंतराल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। रांची शनिवार को लगातार अपना दूसरा मैच राबर्ट्सगंज से खेलेगी।
टीसीडी खेल मैदान पर चल रहे 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 5वें मैच की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव अंकुर बच्चन ने बताया कि मैच का टॉस बलिया के कप्तान ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। रांची की टीम बल्लेबाजी करती हुई निर्धारित 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 222 रनों का स्कोर खड़ा किया। मध्यमक्रम बल्लेबाज के आदर्श ने क्रीड़ांगन के चहुँ ओर 4 छक्के और 11 चौके लगाते हुए सर्वाधिक 76 रनों की अर्धशकीय पारी खेली। इसके अलावा कुमार शानू ने 3 छक्का 4 चौका 43 रन, प्रभात एक छक्का 4 चौका नाबाद 36 व प्रियांशु ने 3 छक्का और एक चौका लगाते हुए 25 रन बनाए। बलिया के गेंदबाजों में शेखर ने 3, जगत व राहुल को दो-दो विकेट मिला। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी बलिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। बलिया के बल्लेबाजों में राहुल ने 3 छक्का 3 चौका 34 रन, प्रभात पांडेय ने 4 चौकों की मदद से 23 तथा रितेश ने भी 4 चौका लगाते हुए 22 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए रांची के प्रियांशु चौबे, अमन सोनी व रौनक ने 2-2 विकेट हासिल किए। 76 रन बनाकर अपनी टीम को ठोस आकर प्रदान करने वाले बल्लेबाज आदर्श को में आफ द मैच घोषित कर भाजपा नेता गोरख नाथ अग्रहरि के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर नागेंद्र राज व रितेश थे। कमेंट्री जितेंद्र जौहरी एवं ओमकार शुक्ला तथा स्कोरिंग निशांत मोहन व अयाज ने किया। शनिवार को रांची अपना दूसरे चक्र का मैच डॉ एचपी सिंह क्रिकेट अकादमी राबर्ट्सगंज के विरूद्ध खेलेगी।