बुन्देलखण्ड के दूरस्थ ब्लॉक क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में सम्मिलित हुए शिक्षक विधायक
ललितपुर। शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी ने जनपद के दूरस्थ ब्लॉक मड़ावरा ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में सम्मिलित होकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को क्षेत्र के पिछडेपन को दूर करने के लिए बुंदेलखंड के हक की आवाज को बुलंद करने का आह्वान किया। अवगत हो कि शिक्षक विधायक के क्षेत्र में 40 से अधिक विधानसभाएं 9 से अधिक संसदीय क्षेत्र हैं। ऐसे में नव वर्ष के अवसर पर जनपद की दूरस्थ ब्लॉक क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में सम्मिलित होना न केवल शिक्षक विधायक की बुंदेलखंड में सक्रियता को बताता है बल्कि एक कीर्ति मनी स्तर का कार्य भी है। शिक्षक विधायक ने कहा कि बुंदेलखंड को अपने योगदान के अनुरूप प्रतिफल शासन और प्रशासन की ओर से नहीं मिला है। वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश सरकार में बहुत कुछ प्रयास किए गए हैं, लेकिन बहुत कुछ किया जाना भी बाकी है। यहां के नौजवान की बात हो या किसानों की बात हो उनको उनके हक का प्रतिफल पिछली सरकारों के द्वारा नहीं दिया गया, यहां की गिट्टी मिट्टी और बालू का दोहन कर यहां के युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलने के लिए छोड़ दिया गया। रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई जिसका कारण है कि आज यहां के बेरोजगार पलायन करने को विवश हैं। बुंदेलखंड में बेरोजगारों की दशा को देखते हुए ही उन्होंने पिछले दिनों विधान परिषद मैं बुंदेलखंड क्षेत्र में आउटसोर्सिंग से भर्ती किया जा रहे कर्मचारियों की भर्ती में बुंदेलखंड के युवाओं को प्राथमिकता देने की बात रखी थी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां आबादी बढ़ रही है। वहीं बुंदेलखंड में पलायन के कारण आबादी घटनने से दो विधानसभाएं कम हो गई हैं। बुंदेलखंड के युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में युवाओं की भर्ती को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने अपने नारे हरी-भरी सब धरती हो बंजर भूमि ना परती हो बुंदेलखंड की धरती पर बुंदेलखंड की भर्ती हो को बुलंद किया, जिससे पूरे सदन तालियों से गूंज गया और लोगों ने जय बुंदेलखंड के नारे लगाये। इस अवसर पर बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री डा.दिनेश भार्गव, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमशंकर श्रीवास्तव, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा.हेमंत तिवारी, प्रवक्ता मजीद पठान, हरिओम बुंदेला, देवेंद्र रावत, अमित श्रीवास्तव, प्रदेश गोस्वामी, अमित दुबे, धर्मेंद्र तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शिक्षक विधायक ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इंटर कॉलेज महरौनी के शिक्षकों से मुलाकात की। इसी प्रकार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महरौनी के स्टाफ से मुलाकात कर उनसे बुंदेलखंड के हक की आवाज को बुलंद करने और गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने का आहवन किया। सरस्वती विद्या मंदिर महरौनी में शिक्षक विधायक ने शिक्षक आचार्य एवं भगनी आचार्य से मिलकर उनका आभार जताया तथा देश के संस्कारवान युवाओं के निर्माण में संलग्न राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आचार्य को शुभकामनाएं दी। शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी ने सरस्वती मंदिर महाविद्यालय मड़ावरा के शैक्षिक स्टाफ से भी जाकर मुलाकात की।