ब्यूरो बांदा




बांदा – जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी जी को बुके एवं संगठन की डायरी भेंट कर नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने ईमानदारी एवं कर्मठता से बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी संगठन के पदाधिकारियो को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने विद्यालयों को मानकों के अनुरूप बनाने एवं विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे नवनिहालों के भविष्य को संवारने की प्रेरणा दी। शेष विभागीय कार्यों हेतु संपर्क करने पर तत्काल निस्तारित करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, सुधीन्द्र बाबू दीक्षित, विनोद कुमार शिवहरे, अनुराग सिंह, योगेंद्र दीक्षित, मनीष कुमार, मातादीन, बाबूराम, रिजवान खा, विमल पटेल, सुरेन्द्रबीर वर्मा, बिन्देश साहू आदि उपस्थित रहे।
