ब्यूरो चित्रकूट




चित्रकूट ।दिनाँक 04.01.2025 को मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार कर्वी में किया गया । मुख्य विकास अधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । अपर पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों/प्रार्थना पत्रों के संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर त्वरित निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ने भूमि सम्बन्धित मामलों पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से कहा कि राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर भूमि संबंधी मामलों को प्राथमिकता पर कब्जा मुक्त कराया जाये। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सुश्री पूजा साहू,तहसीलदार कर्वी वाचश्पति सिंह,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह,प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्रीमती रीता सिंह,थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह एवं राजस्व,पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
