कुल 47 किलोग्राम गांजा व चार पहिया इनोवा कार बरामद




ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद के पर्यवेक्षण में एण्टी नॉरकोटिक्स टीम प्रयागराज व थाना बरगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों 47 किलोग्राम गांजा व चार पहिया वाहन इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया । आज दिनाँक 03.01.2024 को समय सुबह 06.16 बजे एण्टी नॉरकोटिक्स टाक्स फोर्स टीम प्रयागराज को मुखबिर के माध्यम से अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो द्वारा गांजे की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर एण्टी नॉरकोटिक्स टाक्स फोर्स टीम द्वारा थानाध्यक्ष बरगढ़ को सूचना से अवगत कराया गया । एण्टी नॉरकोटिक्स टाक्स फोर्स टीम व थाना बरगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा बरगढ़ मोड से 700 मीटर दक्षिण की तरफ बहद ग्राम कलचिहा के पास से अभियुक्त 1.राजू अनुरागी पुत्र रामप्रकाश निवासी नई बस्ती सिचौली थाना मौदहा जनपद हमीरपुर 2.रोहित कुमार पुत्र श्री विजय कुमार निवासी लुकतरा थाना जमालपुर जनपद बांदा को मय इनोवा गाड़ी नम्बर CG 04 HD 9900 के साथ गिरफ्तार किया गया । जामा तलाशी से अभियुक्त राजू अनुरागी से एक अदद मोबाइल सैमसंग गुलावी रंग व 220/- रुपया बरामद हुआ । अभियुक्त रोहित के जामा तलाशी से एक अदद मोबाइल सैमसंग सिल्वर रंग व 120/- रुपया बरामद हुआ तथा इनोवा गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी की पीछे वाली डिग्गी में चार प्लास्टिक की बोरियो में 1.पहली सफेद रंग जिस पर बिडला सुगर लिखा है में 12 पैकेट, 2. दूसरी मटमैला रंग जिस पर WHITE CRYSTAL लिखा है में 12 पैकेट, 3. तीसरी सफेद रंग की बोरी जिस पर बिडला सुगर लिखा है में 11 पैकेट, 4. चौथी सफेद रंग जिस पर WHITE CRYSTAL लिखा है मे 12 पैकेट, जिसमे प्रत्येक पैकेट का वजन 01-01 किलोग्राम अवैध गांजा कुल 47 किलोग्राम सूखा नाजायज गांजा बरामद हुआ।
अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताए कि हम लोग उडीसा/छत्तीसगढ से गांजा लाकर गांजे को चित्रकूट व अगल बगल के जनपदो के छोटे –छोटे दूकानदारों को लाभ लेकर बेचते है । बरामदशुदा गांजे की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बरगढ़ पर धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद वाहन को एमवी एक्ट की धारा 207 के अन्तर्गत सीज किया गया।
