ब्यूरो चित्रकूट




चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार द्वारा भोली भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुंडागर्दी करने वाले अभियुक्त1.राजा पुत्र सत्यदेव निवासी खटवारा थाना राजापुर 2. संजय पुत्र संतोष 3. विनय कुमार पटेल पत्र छेदीलाल निवासी कंधवनिया 4. सुनील कुमार पुत्र नरेश विश्वकर्मा निवासी रामलीला मैदान कस्बा व थाना राजापुर 5.मणि शंकर पुत्र ननबुद निवासी बाबा घाट कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 129 बीएनएस की कार्यवाही की गयी।
