चोर बैखोफ होकर बीबीडी थाना क्षेत्र में चोरी को लगातार अंजाम दे रहे हैं




बी बी डी थाना के अन्तर्गत अन्म लाइफ इन्फ्रा नीयर आनंदी ग्राम,-जुग्गौर लखनऊ तहसील उत्तर प्रदेश में अनम लाइफ इन्फ्रा में अनिल कुमार त्रिपाठी के नाम से प्लाट है जिससे आये दिन चोरी हो रही है सबसे नल चोरों द्वारा काट लिया गया फिर तख्त फर्नीचर उठा ले गये और अब प्लाट की सरिया तक काट लें जा रहे अनेक बार पुलिस से लिखित शिकायत किया गया और पुलिस पैट रोलिंग कराने को कहा गया लेकिन पुलिस लापरवाही का पर्याय बन चुकी है
आये दिन यहां चोरी होने की वजह से काफी नुकसान हुआ है अब बेबस होकर माननीय न्यायालय की शरण जाना पड़ेगा ।
