ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने कलचिहा में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि 240 गौशालाओं के लिए एक सेड छोटा पड़ रहा है एक सेट की और जरूरत है इसके लिए उप जिलाधिकारी मऊ से जमीन चिन्हित कराए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि गौशालाओं में वृक्षारोपण कराकर बैरिकेडिंग कराए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में भूसा व पौष्टिक आहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के साथ ही अलाव जलता हुआ पाया गया। उन्होंने उपस्थित गौरक्षकों से कहा कि गौशालाओं में हरा चारा भी दिया जाए एवं कहा कि गौशालाओं से सरकारी व प्राइवेट जमीन भी टैग किया जाए जिससे कि पशुओं को हरे चारे के लिए समस्या न हो। उन्होंने कहा कि जो भी गोवंश बीमार होते हैं तुरंत पशु डॉक्टर को बुलाए किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए, कहा कि शासन के मनसा अनुरूप जो दिशा निर्देश दिया गया है वह पूर्ण रूप से सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ गई है गौशालाओं में साफ सफाई बनी रहनी चाहिए एवं ठंड से बचने के लिए गौवंश के लिए बोरा व त्रिपाल से चारों तरफ से ढकी रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ सौरव यादव उपस्थित थे।