जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. उनका बाहर होना मतलब टीम का मुश्किल में आना. सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में बुमराह को बैक इंजरी हुई थी, जिसके बाद वह स्कैन के लिए गए थे. इसके बाद से ही बुमराह को लेकर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा था. अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले मिस कर सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह की उपलब्धता पर सवाल बना हुआ था, लेकिन शायद अब चयनकर्ताओं को जवाब मिल गया है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह मार्च के पहले हफ्ते तक फिट हो सकते है, जिसका सीधा मतलब यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज के मुकाबले मिस करेंगे.
बुमराह की बैक पर सूजन है, जिसके चलते उम्मीद है कि वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे रिकवरी के लिए. एनसीए में वक्त गुजारने के बाद भारतीय गेंदबाज को फिटनेस का सर्टिफिकेट भी चाहिए होगा और एक या दो अभ्यास मैच भी खेलने होंगे.
रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया, “वह (बुमराह) रिहैब के लिए एनसीए जाएंगे. शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि उन्हें फैक्चर नहीं है लेकिन बैक पर सूजन है. इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी को मॉनिटर करेगा और वो वहां दो हफ्तों तक रहेंगे. लेकिन इसके बाद भी उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे उनकी मैच फिटनेस जांचने के लिए कराए जाने वाले अभ्यास मैच हों.”
मोहम्मद शमी की हुई वापसी
जहां एक तरफ जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की खबर सामने आई है, वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया वापसी हो चुकी है. शुक्रवार (11 जनवरी) को बीसीसीआई की तरफ से इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया. टीम में शमी का भी नाम शामिल रहा. शमी ने करीब 14 महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी की है.