दिसंबर में 342 गोवंशों की डिमांड,14 जनवरी को सीवीओ के निरीक्षण में सिर्फ 190 गोवंश।




ब्यूरो बांदा
नरैनी – 17 जनवरी 2025 नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुकारी में संचालित अस्थाई गौशाला में 150 गोवंश गायब होने की पुष्टि जिला प्रशासन के द्वारा कर दी गई है।
आखिरकार 150 गोवंश कहां गायब हो गए या फिर गौशाला संचालक के द्वारा धीरे-धीरे करके गोतस्करी गौशाला से करवाई जा रही है?
दिसंबर माह के महीने में 342 गोवंशों की डिमांड लगाई गई थी जो की 14 जनवरी 2025 को पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया तो वहां पर सिर्फ 190 गोवंश मिले बाकी गोवंश नहीं मिले जो की लगातार गौशालाओं से गोवंश कम हो रहे हैं प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती है।
जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते बताया कि नरैनी तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया 13 जनवरी 2025 को गौशाला भ्रमण के दौरान गौशाला में चेक किया जाता है तो गौशाला में सिर्फ 190 गोवंश मिलते हैं जो कि क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत भी कराया जाता है इसके बाद भी कोई मौके में नहीं पहुंचता और 14 जनवरी को पशु चिकित्सा अधिकारी मौके मै पहुंचकर गिनती करवाते हैं वहां पर सिर्फ 190 गोवंश मिलते हैं।जो कि विश्व हिंदू महासंघ गो रक्षा समिति के द्वारा लगातार विभिन्न गौशालाओं को भ्रमण किया जा रहा है और जानकारी इकट्ठा करके जिले के जिम्मेदार अधिकारियों का अवधि कराया जाता है लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी गौशाला में पहुंचकर जांच के नाम पर सिर्फ लीपा पोती करते हैं और मामले को दबा दिया जाता है जिसे कहीं ना कहीं मामले को उजागर नहीं हो पता और गौशाला संचालक लगातार लापरवाही कर रहे हैं लापरवाही कारण सरकार को भारी नुकसान किया जा रहा है।
जो की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार गोवंशों को भरण पोषण के लिए बजट दिया जा रहा है लेकिन कुछ जिम्मेदार अधिकारी उसे बजट का गलत तरीके से दुरुपयोग कर रहे हैं गोवंशों को संख्या बढ़ाकर भारी भरकम रकम निकाली जा रही है या फिर गौशाला से गोवंशों की तस्करी की जा रही है।
लगातार गौशाला भ्रमण में यह देखा जाता है की गौशाला में सिर्फ सुखी पराली खिलाई जा रही है इसके अलावा कोई अन्य प्रकार का पौष्टिक आहार नहीं मिलता जो की शासनादेश में सभी प्रकार के पौष्टिक आहार खिलाते हुए दिखाया जाता है लेकिन यहां पर जमीनी स्तर पर बहुत कम गौशाला में पौष्टिक आहार देखने को मिलता है बाकी अधिकतर गौशालाओं में सिर्फ गोवंश को सुखी पराली के दम पर पाला जा रहा है।
इस मौसम में उपस्थित जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ दीपक शुक्ला जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
