बुरहानपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी 27 जनवरी को महू में आयोजित होने वाली जय बाबू जय भीम जय संविधान रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने खुद बुरहानपुर पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा की यह रैली में कोई शक्ति प्रदर्शन का अवसर नहीं है बल्कि यह अगली पीढ़ी के लिए संविधान बढ़ाने का संकल्प है क्योंकि एक सुनियोजित तरीके से संविधान को समाप्त करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी के द्वारा की जा रही है और पिछले संसद सत्र में राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री की संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ बयान बाजी अनायास नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है ऐसा ही षड्यंत्र उन्होंने महात्मा गांधी से लेकर नेहरू जी तक का अपमान करने के लिए की है। सिर्फ इतना ही नहीं आरएसएस ने भी देश के स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम का अपमान करने का काम किया है। पीसीसी चीफ ने देश के संविधान का महत्व बताते हुए कहा कि राहुल गांधी जी जब हाथ में संविधान की प्रति लेकर देश की जनता के बीच पहुंचे तो उन्होंने भारत भारतीय संविधान को बदलने की इच्छा रखने वाली भारतीय जनता पार्टी को 400 पर के नारे से 240 पर समेट दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा वसुधैव कुटुंबकम से प्रेरित होकर मानवता पर आधारित विचारधारा है । कांग्रेस ने हमेशा सभी धर्म के महापुरुषों और धर्म की परोपकार और मानवता की मूल भावना को आत्मसात करने का प्रयास किया है कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पिछले दिनों संपन्न हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की सफलता ने साबित कर दिया है कि प्रदेश की जनता में कांग्रेस के प्रति भरोसा और सकारात्मक सोच बरकरार है। जीतू पटवारी जी के साथ पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के दिए हुए संविधान जो देश के नागरिकों को सम्मान से जीने का अधिकार देता है ,उसे खत्म करना चाहती है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीतू पटवारी अरुण यादव के साथ-साथ सचिन यादव जिले के कांग्रेस प्रभारी ग्यारसी लाल रावत सह प्रभारी उत्तम पाल सिंह पुरनी हमीद काजी सुरेंद्र सिंह इंद्रसेन देशमुख रिंकू टाक अजय रघुवंशी भी मौजूद थे । उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम ने दी।




