गाजा पट्टी पर गुरुवार देर रात रिफ्यूजी कैंप में आग लग गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 10 बच्चे भी हैं। जिस इमारत में यह आग लगी, वहां बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी रिफ्यूजी रहते हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि गैस लीक होने के कारण आग लगी।
पुलिस अफसर ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, बिल्डिंग में गैसोलीन रखी थी। हो सकता है कि आग लगने वजह यही हो।
मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है
जिस अस्पताल में बॉडीज और
घायलों को लाया गया है, वहां के डायरेक्टर ने मृत बच्चों की संख्या 10
बताई है। एक अफसर ने कहा- आग काफी भयानक थी। मरने वालों में ज्यादातर
महिलाएं और बच्चे हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिसके चलते मरने वालों
की संख्या बढ़ सकती है।