गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत फहीम नामक युवक जिसने पीटे जाने की तहरीर गुडंबा थाने में दी है, जिसमें फहीम द्वारा आरोपी आदिल सिद्धकी,युवराज,आयुष यादव को बताया जा रहा है बल्कि मौके पर अगर पुलिस मित्र कायदे से वारदात की जांच करे व घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज स्पष्टता से खंगाले तो सही आरोपीयो को चिन्हित करने में आसानी होगी।।
क्योंकि तहरीर में आरोपी आयुष यादव का नाम है लेकिन मौके पर वारदात की जगह आयुष यादव मौजूद ही नहीं था ना ही उसका इस घटना से कोई संबंध है,अतः गुडंबा थाने के आल्हा अधिकारी इस घटना की निष्पक्ष समीक्षा करते हुए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करें और जो भी आरोपी दोषी पाए जाएं सिर्फ उन्हीं के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करें




