रिपोर्टर चर्चा आज की




रायबरेली_आज प्रातः 10:00 बजे ऊंचाहार से प्रवर्तन करवाई करने के बाद लौटते समय मुंशीगंज बाईपास में दरियापुर के पास दुर्घटना में दो घायल व्यक्ति सड़क में पड़े दिखे।जिनको तत्काल आम नागरिकों और प्रवर्तन चालक व प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से जिला चिकित्सालय रायबरेली में स्वयं मौजूद रहते हुए पहुंचाया गया। मनोज सिंह की दरिया दीली से आम जनता में प्रशंसा देखने को मिल रही है क्योंकि जिस तरह से मार्ग दुर्घटना में दो युवक घायल पड़े थे जिन्हें तत्काल ए आरटीओ मनोज सिंह के द्वारा अपने निजी वाहन से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया साथ ही साथ उन घायल व्यक्तियों को मनोज सिंह ने समय भी दिया और मौजूदा स्थिति में पहुंचाकर उनका उपचार भी कराया।
