पहाड़ी ब्लॉक में हुई बैठक पर ब्लॉक प्रमुख नें संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।




ब्यूरो चित्रकूट
पहाड़ी – चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख सुशील द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक प्रमुख सुशील द्विवेदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा व दिव्यांग पेंशन और नरेगा योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपील की है कि अपने – अपने गांव एवं क्षेत्र वासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलायें जिससे गांव मजरों के अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लें सकें क्योंकि कि आज भी गांव मजरों के सीधे साधे मासूम लोगों को योजना का लाभ कैसे प्राप्त करना है? इसकी सही जानकारी न होने से अभी भी 30% लोग पात्र होते हुए भी संबंधित योजना के लाभ से वंचित हैं। ऐसे वंचित लोगों को संबंधित योजना का लाभ दिलाना जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का फर्ज बनता है। क्योंकि जनता ही जनप्रतिनिधि बनाती है और सरकार जनता की सेवा करने के लिए ही अधिकारियों की नियुक्ति करती है। उद्बोधन में डीसी मनरेगा धर्म जीत सिंह, डीसी एनारलम ओपी मिश्रा, खंड विकास अधिकारी संजय पांडेय, पशुचिकित्साधिकारी विरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक सच्चिदानन्द आदि ने अपने अपने विचारों को रखा। बैठक में एसडीओ पंचायत कमल सिंह, एसडीओ क्वापरेटिव मनोज सिंह सहित सचिव,ग्राम पंचायतों के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
