चित्रकूट पुलिस को कहा धन्यवाद




ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में मौनी अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा अपने परिजनों से बिछड़ी 03 महिलाओं व 01 बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया जिसमें 1.भरतमिलाप मंदिर पर इन्दु निम्बलांकर अपने परिवार से बिछड़ गयी थी जिन्हे ड्यटी पर तैनात प्रभारी निरीक्षक जनसूचना सेल निरीक्षक जयप्रकाश उपाध्याय, उ0नि0 अनूप शुक्ला,आरक्षी शुभम शुक्ला द्वारा महिला के परिजनों को सम्पर्क कर सकुशल सुपुर्द किया 2.उर्मिला डेहरिया निवासी बलारी चौराहा हरवंशपुरी झगरा शिमनी लक्ष्मण पहाड़ी के पास अपने परिवार से खो गई थी 3.कैलाशी पटेल निवासी नदनाहा थाना भौती जिला शिवपुरी कामतानाथ मंदिर से खो गई थी ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी अंजली द्वारा परिवार से सम्पर्क कर शनि शिला के पास उनके परिवार से सकुशल सुपुर्द किया गया, 4.डुग्गू सिंह रजावत पुत्र प्रदीप सिंह राजावत उम्र 07 वर्ष जनपद भिंड मध्य प्रदेश अपने माता पिता से बिछड़ गया था जिसे ड्यूटी पर तैनात उ0नि0 उत्कर्ष सिंह,महिला आरक्षी रीता यादव,महिला आरक्षी प्रियंका सिंह,आरक्षी विवेक कुमार द्वारा जरिए मोबाइल नंबर से संपर्क करके पिता प्रदीप सिंह रजावत को सुपुर्द किया गया।
