चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर आज 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग मा० अंजू प्रजापति जी का आगमन जनपद में हुआ।जिस पर उन्होंने डाक बंगला में जनसमस्याएं सुनी वहीं साथ में मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अनीत कुमार अग्रहरि जी भी उपस्थित रहे।इस दौरान मौके पर थाना असोथर क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी पुत्री की ओर से कल्लू यादव पुत्र छत्रपाल यादव के खिलाफ थाना असोथर में धारा 333 बीएनएस,75(2) बीएनएस,लैगिंग बालकों का संरक्षण धारा– 7 व धारा– 8 के तहत एफआईआर पंजीकृत हुई जिस पर विवेचक राजेंद्र यादव व एसएचओ चार्जशीट दाखिल करने की बजाए उस पर लगातार थाना आकर हस्ताक्षर बनाए जाने के लिए दबाव बना रहे हैं और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल नहीं कर रहे हैं।वहीं दूसरी ओर सदर तहसील क्षेत्र के रावतपुर गांव के पीड़ितों ने आयोग की सदस्या को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उन्हें 2005 में हरिजन आबादी पर उनके लिए आवासीय पट्टा आवंटित किया गया था जिस पर आर.के. सतीश चंद्र पांडेय व चपरासी अमित कुमार सदर तहसील के द्वारा उक्त पीड़ितों की पत्रावली का न तो मुआयना करवा रहे हैं और न ही नकल दे रहे हैं जब उक्त लोगों के द्वारा अपनी जमीन पर आवास का निर्माण करवा रहे हैं तो विपक्षियों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना देकर उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर उल्टा उनका ही चालान कर रही है।जिस पर महिला आयोग की सदस्या ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए फतेहपुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सख्त आदेश देते हुए कार्यवाही कर आयोग को आख्या प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है।।
