चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर -जनपद के न्यायालय परिसर के स्थायी लोक अदालत से पीड़ित को मिला न्याय, पीड़ित ने जताया न्यायालय का आभार, पीड़ित पंकज सिंह पुत्र भूरा सिंह निवासी ग्राम कुण्डार ने बताया कि हमने अपनें अपनी परचून की दुकान का बीमा टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंन्स कम्पनी द्वारा करवाया था। दुकान में लग गई थी,जिसकी सारी औपचारिकताएं पूरी करनें के बाद भी बीमा कम्पनी द्वारा इन्श्योरेंस की धनराशि अदायगी नहीं की गई।इसके बाद पंकज सिंह नें परेशान होकर मजबूरन न्यायालय की शरण ली, जिसमें पंकज सिंह के अधिवक्ता ने न्यायालय स्थाई लोक अदालत फतेहपुर में याचिका दायर किया,जो दिनांक 27/11/2024 को निर्णीत करतें हुए 86,846/ रूपये का एवार्ड पारित किया गया। दिनांक 03/01/2025 को मय ब्याज 1,06,639/रूपये का चेक बीमा बीमा कम्पनी द्वारा न्यायालय स्थाई लोक अदालत फतेहपुर को प्राप्त कराया गया,जिसमें आज न्यायालय स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव नें पीड़ित पंकज सिंह को चेक प्रदान की,इस मौक़े पर स्थाई लोक अदालत के सदास्य आदित्य प्रकाश,डांo सोमारू सिंह कुशवाहा एवं अधिवक्ता गण मौजूद रहें।
