युवक हुआ लापता,परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, तलाश जारी
महोली संवाददाता
सीतापुर। जनपद की कोतवाली महोली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला एक युवक घर से बिना बताये कही चला गया। जिसके बाद वह वापस नही आया। परिजनों ने कोतवाली में लिखित सूचना दी। पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गयी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली महोली क्षेत्र के चौफरा मजरा कैमहरा के रहने वाले संग्राम सिंह ने बताया कि उसका पुत्र अखिलेश सिंह घर मे बिना बताये कही चला गया हैं जो कि वापस नही आया काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चला। पिता के बताने के अनुसार उसका पुत्र अखिलेश मानशिक रूप से बीमार भी था।घर से जब निकला तब वह लोवर व टी शर्ट पहने हुए था। लापता युवक ने लोगो से अपील कर गुमशुदा पुत्र के सम्बंध में जानकारी देने के लिए कहा हैं।