#बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज के सदर सीट क्षेत्र में गेरुआ नदी में एक बाघ का शव मिला। तीन पशु डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया। बाद में रेंज कार्यालय परिसर में बाघ को दफना दिया गया। पुलिस और वन विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।
*#प्रयागराज:*
25% होटलों की बुकिंग कैंसिल। मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद तीर्थयात्रियों ने होटलों से बुकिंग कैंसिल कराई। एडवांस पेमेंट करने वाले श्रद्धालु अब आगे की डेट मांग रहे हैं। पहले दिन से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस वक्त प्रयागराज में 200 होटल संचालित हो रहे हैं।
#लखनऊ:
दो चरणों में होगा यूपी विधानसभा का बजट सेशन, 20 फरवरी के बाद बुलाए जाने की तैयारी, बजट सत्र में दो चरणों में चर्चा होगी। पहले चरण में सरकार बजट पेश करेगी, मार्च में अवकाश रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष और सीएम के बीच विचार-विमर्श हो चुका है।
*#दिल्ली:*
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की मुश्किलें बढ़ीं।केरल के पलक्कड़ जिला कोर्ट ने दोनों के खिलाफ NBW जारी किया। कोर्ट ने उन्हें 15 फरवरी तक हाजिर होने के लिए कहा। केरल के ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा दिव्य फार्मेसी के खिलाफ दायर आपराधिक मामले में पेश नहीं होने पर जारी हुआ वारंट।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता
विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कस्बा सवायजपुर में बाली वाल प्रतियोगिता 2025 का शुभारम्भ कर प्रतिभाग कर रही टीमों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
विदित हो कि क्षेत्र का यह एक प्रमुख खेल रहा हैं जिसने न सिर्फ जनपद अपितु प्रदेश स्तर पर सवायजपुर को एक नई पहचान दी थी।
उन्होंने कहा आज उसी मैदान पर जब पहुंचा तो पूरानी यादें ताजा हो चली गांव के नौजवानों द्वारा इस खेल को पुनः प्रारम्भ किए जाने पर आयोजन से जुड़े अपने तमाम साथियों को सफल टूर्नामेंट की शुभकामनाएं दी।
______
हरियावां ब्लॉक ने सांडी ब्लॉक को 10 विकेट से हराया
.
#हरदोई: आज बेसिक शिक्षक प्रीमियर लीग में हरियावां तथा सांडी विकास खंड के बीच में मैच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सांडी ब्लाक ने 10 ओवर में 95 रन बनाए। सांडी की तरफ से योगेश ने सबसे अधिक 42 रन बनाए।
जवाब में उतरी हरियावां विकास खंड की टीम ने बिना कोई विकेट खोए शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6 ओवर में ही 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें मैन ऑफ द मैच रहे आयुष्मान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों का योगदान दिया। यह मैच शहर के आरआर इंटर कॉलेज में खेला गया।
*फ़िरोज़ाबाद हादसा*
ओवरटेक करते समय कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी
जिसके कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया
हादसा रजाबली के एटा रोड स्थित काली मंदिर के पास हुआ
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
*ट्रंप का टैरिफ*
*अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन देशों को दिया तगड़ा झटका*
मैक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ लगाया ट्रंप ने
कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया
जबकि चीन से आयात होने वाले सामानों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की
इस फैसले से सालाना 2.1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के व्यापार को कर सकता बाधित
व्हाइट हाउस ने कहा-‘टैरिफ से कोई छूट नहीं होगी
इन देशों द्वारा जवाबी कार्रवाई पर दरों को बढ़ाने का प्रावधान शामिल’
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने दी धमकी
दोनों देशों ने अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी
*दिल्ली*
*भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली के मौसम पर अगले दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है*
दिल्ली में सोमवार को अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की संभावना है
दिल्ली में इससे तापमान में गिरावट दर्ज होने के आसार है
फरवरी का आगाज गर्मी के साथ हुआ था
पिछले 15 सालों में फरवरी की सबसे गर्म शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में हुई है
पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है
वहीं केरल, लक्षद्वीप और नागालैंड में बारिश हो सकती है देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भागों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है
_____
*लखनऊ 10 फरवरी से होगी सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा*
60244 पदों पर सिपाही भर्ती की होना है परीक्षा
12 हज़ार से ज्यादा युवा परीक्षा में एक दिन में लेंगे भाग
परीक्षा के लिए पीएसी की 12 वाहिनियों को चुना गया
अभ्यर्थियों की दौड़ के लिए ट्रैक किये जा रहे तैयार
पुरुष अभ्यर्थियों की 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ होगी
महिला अभ्यर्थियों की 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ होगी
अभ्यर्थियों के पैर में लगाई जाएगी रेडियो फ्रीक्वेंसी ईडी
अभ्यर्थियों की सही दौड़ की जानकारी हो सकेगी प्राप्त,ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे
सोमवार से बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र होंगे अपलोड
____
*गुजरात
साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर से मौन व्रत पर है जेल में मौन व्रत के दौरान लारेंस जेल अधिकारियों से इशारों में ही बातचीत कर रहा है इधर हड़कंप इस बात का है कि जब-जब लॉरेंस मौन व्रत पर रहता है, तब तब कोई बड़ा कांड होता है. सूत्रों के मुताबिक जब-जब बिश्नोई मौन व्रत रहता है, उसका गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता है*