ग्राम पंचायत खुनखुनन खमरिया में मानक विहीन कार्यों की होड़
गौशाला में भ्रष्टाचार इतना ज्यादा की जानवरों की हो रही दुर्दशा
चर्चा आज की
सकरन सीतापुर
विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत खुनखुन खमरिया में प्रधान रोजगार सेवक तकनीकी सहायक की मिली भगत से मानक विहीन कार्यों की होड़ लगी सचिव का खुलेआम संरक्षण होना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है ग्राम पंचायत में जितने भी कार्य नाली निर्माण, खडंजा, नल रिबोर, इंटरलॉकिंग, गेट, स्कूल में कार्य कराए गए सभी कार्य मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री लगाकर खुलेआम कराए जा रहे हैं जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़कर संरक्षण देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं इसी तरह मनरेगा में बड़े पैमाने पर ग्राम प्रधान रोजगार सेवक सचिव के संरक्षण में लाखों का भ्रष्टाचार हुआ है अगर निष्पक्ष जांच खंड विकास अधिकारी सकरन करवा दें तो लाखों का घोटाला उजागर होना तय है आखिर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से दूर क्यों भाग रहे सरकार की फजीहत कराने पर क्यों आमादा है सचिव प्रधान आखिर भारी भरकम धनराशि विकास कार्यों के लिए सरकार के द्वारा दी जाती है लेकिन जिम्मेदार अपनी झोली भरने का कार्य कर रहे हैं जबकि नवागत खंड विकास अधिकारी काफी लगन व निष्ठा से कार्य कर भ्रष्टाचार्यों पर कार्यवाही करने का काम कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं क्या खंड विकास अधिकारी सकरन इस प्रकरण का संज्ञान लेकर दोषियों पर करेंगे सख्त कार्यवाही बना क्षेत्र में चर्चा का विषय एक तरफ है दूसरी तरफ खंड विकास अधिकारी सकरन की कार्यशैली से आम जनमानस में एक तरफ प्रशंसा हो रही है तो दूसरी तरफ प्रधान रोजगार सेवक मिलकर खुनखुन खमरिया में आम जनमानस को उंगली उठाने का मौका देकर सरकार की फजीहत कर रहे हैं
गौशाला की स्थिति अत्यंत दयनीय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई गौशाला
विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत खुन खुन खमरियामें गौशाला की स्थिति अत्यंत दयनीय है हरा चारा पोषण न देकर खुलेआम भूखे मरने पर पशुओं को मजबूर किया जा रहा है एक तरफ सरकार के संरक्षण पर भारी भरकम धनरासी खर्च कर रही दूसरी तरफ गौशाला में कराए गए निर्माण कार्यों में लाखों का घोटाला किया गया है मानक विहीन निर्माण कार्य कराए गए हैं गौवंशो को उचित मात्रा में भोजन न देकर मरने पर मजबूर किया जा रहा है आखिर जिम्मेदार आंख मूंदकर कब तक बैठे रहेंगे