परिवार से नाराज युवक 2 घंटे तक पेड़ पर बैठाः सीतापुर में दो घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा, तहसीलदार और पुलिस ने समझाया
चर्चा आज की ब्यूरो
सीतापुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अमीननगर गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां विनोद यादव नाम का एक युवक परिवार से नाराज होकर सुबह नीम के पेड़ पर चढ़ गया। परिवार और ग्रामीणों के काफी समझाने के बावजूद वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले कचनार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक को नीचे उतारने में असफल रही। इसके बाद कोतवाली देहात थाना प्रभारी को सूचित किया गया, जो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। अंततः तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद युवक पेड़ से नीचे उतरने को राजी हुआ।