जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण ग्राम पंचायत सांडा में पंचायत भवन वानाला निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत सांडामें जमकर हो रहीलूट। प्रधान सचिव ने मिलकर पीला ईटा वह मानक विहीनमसाले से कराया निर्माण
जिम्मेदारों की अनुदेखीकी के चलते भ्रष्टाचार पंचायत भवन मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री से बनाया जा रहा पीली ईटा व मानकहीन मसाला व दरवाजे व खिड़कियां सब कुछ मानक के विपरीत फिर भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान आखिर सरकार की फजीहत क्यों करने पर आमादा है सचिव व प्रधान चारों तरफ भ्रष्टाचार का आलम यह है कि पंचायत के ग्रामीण हताश निराश सरकार व उच्च अधिकारियों की ओर आशा भरी निगाहों से लेकिन जिम्मेदार संरक्षण देकर भ्रष्टाचार काराने पर लगे हुए हैं ग्राम पंचायत में मनरेगा से लगभग 20 लख रुपए की लूट सचिव प्रधान के द्वारा की गई फर्जी हाजरी भारी भरकम लेबरों को कार्य पर दिखाकर होफोटो से फोटो अपलोड कर चारों तरफ भ्रष्टाचार करके सरकार की मनसा पर पानी फेरने का कार्य कर रहे जिम्मेदार आखिर सरकार के अनुमान डे कब देंगे ध्यान क्या सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को इन भ्रष्टाचार्यों ने हजम कर लिया है किसका संरक्षण प्राप्त है आखिर सांडा प्रधान व सचिव पर कब गिरेगी की सरकार व सरकार के उच्च अधिकारी चारों तरफ क्षेत्र में भ्रष्टाचार बना चर्चा का विषय अगर समय रहते जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया तो मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय जिला अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा द्वारा बड़े पैमाने पर धरना व प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का कार्य किया जाएगा बहुत जल्द ही संगठन की बैठक बुलाकर रणनीति तैयार कर भ्रष्टाचारियों की ईंट से ईट बजाने का कार्य किया जाएगा अब देखना है जिम्मेदार ध्यान देते हैं या देते हैं संरक्षण बना क्षेत्र में चर्चा का विषय