कमेंट्री अनवर ज़ैदी द्वारा,मैन आफ द मैच में अभिनव सिंह।




ब्यूरो बांदा
बांदा -आज दिनांक 02-02-2025 को जिला न्यायालय बाँदा की ओर से सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन डा० बब्बू सारंग जिला जज द्वारा किया गया।
रोमांचक क्रिकेट मैच के विजेता न्यायालय कर्मचारी टीम रही तथा रनर न्यायाधीश टीम रही। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अभिनव सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह-अपर जिला जज रहे। बेस्ट बैट्समैन राजकुमार,बेस्ट बालर अजय तथा बेस्ट एडविक प्रकाश उर्फ़ आदि पुत्र गुनेन्द्र प्रकाश-अपर जिला जज रहे।
सभी विजेताओं को व रनर टीम के खिलाड़ियों को जिला जज द्वारा ट्रॉफी,मेडल एवं प्रमाण पत्र बांटकर सम्मानित किया गया। टॉस जीता कर्मचारी टीम ने,लेकिन उन्होंने पहले फील्डिंग ली। न्यायाधीश टीम,बाँदा न्यायालय की ओर से -डा० बब्बू सारंग (कप्तान),चंद्रपाल प्रथम (निखिल),डाóविकास श्रीवास्तव,निरंजन कुमार,छोटे लाल यादव,गुनेन्द्र प्रकाश,हेमंत कुशवाहा,श्रीपाल सिंह, (अभिनव),भगवानदास गुप्ता (एडविक),प्रफ्फुल चौधरी,
एस.एस. हर्षवर्धन (शाश्वत),मुनी कुमार (आयुष),अलोक वर्मा,सुश्री बिन्नी बलियांन,सुश्री चारु केन
कर्मचारी टीम,, न्यायालय बाँदा की ओर से- रामनरेश (कप्तान),सौरभ मिश्रा,राजकुमार खरवार,अजय बहादुर,
अनिल कुमार,रोहित चौधरी,संतोष यादव,राघवेन्द्र,कपिल राव,रेशु ओझा,सौमित्र श्रीवास्तव,गौतम।
मैच में अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे–रहमान अली,
राशिद अहमद,अनस सैफी,हेमंत कुमार,वरुण कुमार,
अनस अंसारी, दीपक,सुश्री साक्षी,आयोजित मैच में कमेंट्री अनवर ज़ैदी द्वारा की गयी।
